देश में 9 दिनों से कोरोना (CORONA) के केस लगातार घट रहे हैं. एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि तीसरी लहर (corona Third wave) की पीक पार हो चुकी है और यह धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वायरस का संक्रमण काल कुल 14 दिनों का होता है. इसलिए अगले पांच दिन के आंकड़े और देखे जाएंगे और इसके बाद अंतिम नतीजा निकाला जाएगा. रविवार को देश में कोरोना के 2.34 लाख नए केस सामने आए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 21 जनवरी को सबसे ज्यादा संक्रमण दर्ज किए गए थे. उस तिथि से हमें अगले 14 दिनों तक के आंकड़ों को देखना होगा. क्योंकि वायरस का संक्रमण काल 14 दिनों का है। अगले पांच दिनों के संक्रमण के आंकड़े यह तय करेंगे कि तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है या फिर अभी आनी बाकी है.
पिछले सप्ताह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि कोरोना के मामले एक सप्ताह से स्थिर हो चुके हैं. यह तीसरी लहर के कमजोर पड़ने का संकेत है. देश की 75 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं.