देश में हर गुजरते दिन के साथ कोरोना और उसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन और खतरनाक होता जा रहा है. गुरुवार सुबह आए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में कोरोना के 13,154 नए केस दर्ज किए गए जबकि 268 मरीज इस महामारी से जिंदगी की जंग हार गए.
देश में कोरोना नए केसों में एक दिन में 43 फीसदी की उछाल आई है. चिंता की बात ये भी है कि कुल एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 82 हजार 402 हो गई है.
दूसरी तरफ केवल ओमिक्रोन के मामलों की बात करें तो अब देश में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है. जिसमें सबसे अधिक दिल्ली में 263 तो महाराष्ट्र में 252 मामले शामिल हैं. ओमिक्रॉन अब देश के 22 राज्यों तक पहुंचा गया है.
ये भी पढ़ें: Corona In India: फरवरी में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी का अनुमान
आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्ली में 71 हजार से ज्यादा जांच के बावजूद संक्रमण दर 1.29 फीसदी तक पहुंच गई है, यह एक दिन पहले ही 0.68 फीसदी थी। यानी लगभग दोगुना उछाल संक्रमण दर में भी आया है. सात महीनों में पहली बार करीब एक हजार संक्रमित मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो हजार का आंकड़ा पार कर 2191 तक पहुंच गई जबकि महज चार दिन पहले यह एक हजार से कम थी. कुछ ऐसा ही हाल महाराष्ट्र का है. यहां सक्रिय मरीजो की संख्या रोज पांच गुना बढ़ रही है। मुंबई में संक्रमण दर 4.1 प्रतिशत पर जा पहुंचा है.