Coronavirus India Update: देश में अब हर गुजरते दिन के साथ कोरोना कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 3.47 लाख नए केस आए और 703 मरीजों की मौत हो गई. मौत का ये आंकड़ा तीसरी लहर में सबसे ज्यादा है.
ओमिक्रॉन (Omicron) के हालत भी बेकाबू होते जा रहे हैं. देश में अब कुल केस बढ़कर 9,692 हो गए हैं. एक नजर डाल लेते हैं आंकड़ों पर
चिंता की बात ये है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या 20 लाख को पार कर चुकी है. देश में पिछले 4 दिनों से रोजाना होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 17 जनवरी को देश में 310 मौतें हुई थी। वहीं, गुरुवार को यह संख्या 3 गुने से भी अधिक हो गई है.
हालांकि वैक्सीनेशन के मोर्चे पर अच्छी खबर है. गुरुवार को देश में 70 लाख 49 हजारडोज़ दी गई. जिससे वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा बढ़कर 160.43 करोड़ को पार कर गया.