दिल्ली में गुरुवार को कोरोना (Corona case) के नए मामलों ने रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 28,867 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में कोरोना के यह सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28,395 केस आए थे. इसके साथ ही 31 संक्रमितों की मौत भी हुई है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि दिल्ली में पीक के समय एक दिन में 35 से 70 हजार तक मामले सामने आ सकते हैं.
अधिकारियों के मुताबिक अगर 1 लाख मामले हर दिन आते हैं तो 28 हजार ऑक्सीजन बेड और 18 हजार आईसीयू बेड की जरूरत होगी.
वहीं महानगर मुंबई में गुरुवार को 13,702 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. जो बुधवार को आए मामलों से करीब 16.55 फीसदी कम हैं. लेकिन क्या इसे राहत मान लिया जाए. क्योंकि पहले भी ऐसा कहा जा रहा था, लेकिन बुधवार को कोरोना के 16,420 नए मरीज सामने आए. जो मंगलवार के मुकाबले 40 फीसदी से ज्यादा मामले थे.
और पढ़ें- Coronavirus India Update: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में आए 2.47 लाख नए केस
बता दें, देश में कोरोना मामलों के ताजा हालात को देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को एक बैठक की. इस बैठक में उनके साथ सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए. पीएम मोदी ने कहा कि ओमिक्रॉन नई चुनौती बनकर सामने आया है लेकन कोरोना के खिलाफ जंग में हम जरूर जीतेंगे.