दिल्ली (Delhi) में तेजी से कोरोना के केसो में बढ़ोतरी (Corona cases increase) हो रही है, इसने पूरे देश को चिंता में डाल दिया है. इसके बाद ये सवाल उठ रहा है क्या भारत को फिर से एक लॉकडाउन (lockdown) का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली में रविवार को कोरोना के 500 से ज्यादा नए मामले (Corona new cases) सामने आए. ये आंकड़ा शनिवार को 461 था. इस बीच राहत की बात सिर्फ इतनी है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल एक हजार 518 एक्टिव केस हैं.
दिल्ली में कोरोना का ग्राफ
राजधानी दिल्ली में 11 अप्रैल को 137 नए मामले सामने आए. जो बढ़कर 12 अप्रैल को 202, 13 अप्रैल को 299, 14 अप्रैल को 325, 15 अप्रैल को 366, 16 अप्रैल को 461 और 17 अप्रैल को बढ़कर 500 के पार 517 पर जा पहुंचे.
सीएम योगी ने यूपी में दिखाई सख्ती
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस के बीच यूपी में सीएम योगी (CM Yogi) ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों (Public places) पर मास्क लगाया फिर से अनिवार्य (mask mandatory) कर दिया है. बता दें कि यूपी में 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव केस (Active case) की संख्या 695 जा पहुंची. पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर (Gautam buddha nagar) में 65, गाजियाबाद (Ghaziabad) में 20 और लखनऊ (Lucknow) में 10 नए पॉजिटिव मरीजों (positive case) की पुष्टि हुई है.