देश में कोरोना(corona)का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना(Covid 19) के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं। मंगलवार को कोरोना के 2.55 लाख केस आए थे। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल कोरोनो के केस के मामले में भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में कोरोना से 4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका इस लिस्ट में टॉप पर है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 11,164 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,858 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,656 लोग ठीक हुए हैं और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 4,91,127 लोगों की जान जा चुकी है. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14,781 नए मामले सामने आए हैं.