Corona Update: डराने लगे अब यूपी के मामले, जानिए दिल्ली- मुंबई का हाल

Updated : Jan 09, 2022 00:06
|
Editorji News Desk

Corona Update: देश के दो बड़े शहरों दिल्ली और मुंबई में शनिवार को 20 हजार से ज्यादा मामले (Corona cases) सामने आए हैं. वहीं यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 20,181 नए कोरोना मामले मिले हैं. जबकि 7 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं पॉजिटिविटी रेट भी 20 फीसदी के करीब पहुंच गया है. 5 मई के बाद पहली बार एक दिन में इतने ज्यादा नए मामले मिले हैं. इन सबके बीच राहत की बात यह है कि कि पिछले चौबीस घंटों में 11869 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 48178 पर पहुंच गई हैं.

वहीं मुंबई में शनिवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,318 नए मामले दर्ज किए गए. यह आंकड़ा शुक्रवार को आए केस-20,971 के मुकाबले थोड़ा कम है. वहीं पांच मरीजों की मौतें भी दर्ज की गई हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं. जैसे रात में पांच या अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध और शहर में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करना.

पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना के साथ ही ओमिक्रॉन वेरिएंट के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 133 मरीजों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 1009 हो गई है.

वहीं यूपी में भी कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हजार के पार हो गई है. इनमें से 876 लखनऊ में मिले हैं. जबकि गौतम बुध नगर में 1141 मेरठ में 636, गाजियाबाद में 683 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा मेरठ 2, आगरा 1, गोरखपुर 1, लखीमपुर खीरी 1 और अयोध्या में कोरोना संक्रमण के कारण 1 मरीज की मौत हो गई है. यूपी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6411 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामले सामने आने के बाद यूपी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 18551 हो गई है.

और पढ़ें- Corona Update: 24 घंटे में आए 1.42 लाख नए केस, वैक्सीनेशन 150 करोड़ के पार

इधर पश्चिम बंगाल में पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण के 18802 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,978 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं मध्य प्रदेश में कोविड ​​-19 के 1,572 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,99,287 हो गई है. इधर गुजरात में कोरोना के मामले पांच गुणा तेजी से बढ़ रहे हैं. 1 जनवरी को प्रदेश में 1069 नए केस सामने आए थे, जबकि 8 जनवरी को इसकी संख्या पांच गुना बढकर 5677 पर पहुंच गई है.

corona updateCorona blast

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

चुनाव के बीच Corona की एंट्री, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट FLiRT...जानें लक्षण और बचने के उपाय

editorji | कोरोना वायरस

Covid-19: कोरोना के 760 केस 24 घंटे में आए सामने, दिशानिर्देश जारी

editorji | कोरोना वायरस

Covid India: देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

editorji | कोरोना वायरस

Karnataka: केरल से कर्नाटक तक पैर पसार रहा कोरोना, कर्नाटक में 2 की मौत,  20 नए केस

editorji | भारत

Corona India: कोरोना के एक दिन में 40 केस, जानिए अब देशभर में हैं कितने केस?