चीन (China) में कोरोना (Corona) ने कोहराम मचा रखा है. वहीं चीन के हालात को देख दुनिया के दूसरे देशों में भी दहशत का माहौल है. इस बीच चीन की हालत को देख अमेरिका (America) ने सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. अमेरिका ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस (Guidelines) जारी की है. जिसके तहत चीन से अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए यात्रा से दो दिन पहले कोविड (Covid) जांच कराने और निगेटिव कोरोना रिपोर्ट (Negative Corona Report) दिखाना जरूरी होगा. इसके अलावा हांगकांग (Hong Kong) और मकाऊ से आने वाले यात्रियों पर भी ये लागू होगा. ये नियम दो साल और उससे ज्यादा उम्र के हवाई यात्रियों पर लागू होगा. यात्रियों को विमान में सवार होने से पहले निगेटिव रिपोर्ट एयरलाइन को देने होंगे. नए नियम 5 जनवरी से लागू होंगे.
इसे भी पढ़ें: Corona Virus: चीन से इटली पहुंची फ्लाइट के आधे यात्री निकले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
बता दें कि अमेरिका के लिए चीन और उसके आसपास के इलाकों से हर दिन करीब 290 उड़ानें संचालित होती हैं. ऐसे में अमेरिका पूरी तरह सतर्क हो गया है.