Coronavirus Cases Today in India: देश में कोरोना वायरस एक बार फिर विकराल रूप लेता दिख रहा है. पिछले साल 26 मई के बाद गुरुवार को देश में कोरोना वायरस के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2 लाख 47 हजार 417 नए मामले दर्ज हुए. जो बुधवार को आए मामलों से 27 फीसदी ज्यादा है. तो वहीं, 84 हजार 825 लोग इस जानलेवा वायरस से ठीक भी हुए. इसके साथ ही डेल्ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 13.11 फीसदी पहुंच गई है. उधर, कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले भी बढ़कर 5488 हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 30 दिसंबर को देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.1 प्रतिशत थी जो 12 जनवरी तक आते आते 11.05 प्रतिशत हो गई है.
बहराल, इन आंकड़ों की रफ्तार देखकर एक्सपर्ट्स पैनल की आशंका गहराने लगी हैं कि देश में जल्द ही दैनिक कोरोना मामलों की संख्या 4 से 8 लाख पहुंच जाएगी.