दुनिया के कई देशों में कोरोना (Corona) के बढ़ने मामलों के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) यानी WHO दुनिया को आगाह किया है. WHO के पैंडेमिक एक्सपर्ट्स की मानें तो कोरोना की नई लहर (New Wave) आ सकती है. हालांकि एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि नए वेरिएंट (New Varient) की वजह से आई लहर में केस मौत के मामलों में बदल जाए, यो जरूरी नहीं है. दरअसल अमेरिका (America) के कई शहरों में कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.5 तेजी से फैला है. जानकारी के मुताबिक अब तक ये वेरिएंट दुनिया के करीब 29 देशों तक फैल चुका है. ऐसे में इसके अन्य देशों में भी फैलने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: Corona in China: चीन में कोरोना की भयावह स्थिति, राष्ट्रपति जिनपिंग ने माना बड़ी है चुनौती
WHO की टैक्निकल लीड मारिया वैन कारखोवा के मुताबिक ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट XBB.1.5 के अलावा और भी वेरिएंट एक्टिव हो सकते हैं, क्योंकि ग्लोबल लेवल सीक्वेंसिंग की उपलब्धता कम हुई है. ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट को ट्रैक करना अभी हमारे लिए मुश्किल है.