पूरी दुनिया के लिए खतरा बन रहा चीन (corona in china) अपना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पहले उसने दुनिया से सच छिपाकर कोरोना वायरल को फैलाया और उसके बाद ऐसी पॉलिसी अपनाईं जिनसे कोरोना और पनप गया. ताजा जानकारी के मुताबिक चीन ने अब क्वारंटीन नियम खत्म करने का ऐलान कर दिया है. शी जिपनिंग की सरकार का कहना है कि अब लोग धीरे-धीरे कोरोना के साथ जीना सीख रहे हैं. ऐसे में विदेश से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन (Quarantine) नहीं किया जाएगा.
यहां क्लिक करें: Intranasal Covid Vaccine Price: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की कीमत तय, जानिए कितने में मिलेगी