धीरे-धीरे ही सही लेकिन भारत में भी कोरोना के मामले (Covid-19 Cases in India) बढ रहे हैं. आगरा के बाद अब बिहार के गया में 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इंग्लैंड और म्यांमार से आए पर्यटक एयरपोर्ट पर कोरोना जांच (corona test at airport) में संक्रमित पाए गए. चारों पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच होगी.
Twitter Data Leak: सलमान खान समेत 40 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक! हैकर्स ने मस्क को क्या दिया ऑफर?
बता दें, बिहार में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा (Dalai Lama) का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें लाखों विदेशी जुटेंगे. वहीं न्जूज एजेंसी ANI के मुताबिक कोलकाता एयरपोर्ट पर भी दो यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से एक यात्री दुबई से आया था जबकि दूसरी ब्रिटिश यात्री मलेशिया से आई थी. कोरोना पॉजिटिव पाई जाने के बाद ब्रिटिश महिला को आइसोलेट कर दिया गया है.