चीन में कोरोना संक्रमण (Corona alert) की वजह से खराब हालात को देखते हुए भारत सरकार पहले से अलर्ट हो गई है. कोरोना से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के लिए कई तरह के दिशानिर्देश जारी भी किए हैं. इसी कड़ी में आज देशभर के सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जा रहा है. मॉक ड्रिल (Covid-19 Mock Drill) में सभी राज्यों के हेल्थ मिनिस्टर भी हिस्सा ले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मॉक ड्रिल का जायजा लेने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि- कोरोना भारत में ना फैले, इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: Corona Alert: लोगों को लगे कोविड का दूसरा बूस्टर डोज, कोरोना खतरे के बीच डॉक्टर्स की सलाह !