अब तक ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर कहा जा रहा था कि इसकी गंभीरता डेल्टा (Delta Variant) जितनी नहीं है. अगर कोई ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित भी हो रहा है तो उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है. विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रॉन तीसरी लहर (Third wave) के लिए जिम्मेदार है और आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. गुरुवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.47 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है.
दिल्ली के अस्पतालों में 2,264 कोरोना मरीज भर्ती हैं. एक हफ्ते पहले यानी 5 जनवरी को 708 कोरोना मरीज भर्ती थे. दिल्ली के दो बड़े अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार और सर गंगा राम अस्पताल के मेडिसिन विभाग के निदेशक डॉ. एसपी बयोत्रा क्या कहते हैं.
और पढ़ें- Coronavirus India Update: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में आए 2.47 लाख नए केस
वहीं मुंबई के अस्पताल की बात करें तो 5 जनवरी तक यहां पर 5,104 मरीज भर्ती थे. 12 जनवरी को यह आंकड़ा 6,946 पर पहुंच गया. हालांकि, कुछ दिनों से मुंबई के अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या कम हो रही है.