भारत में अब कोरोना (Corona) की तीसरी लहर सुस्त पड़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख से कम केस दर्ज हुए हैं. रविवार को देश में 83,876 मामले सामने आए. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,99,054 मरीज कोविड 19 से ठीक हुए और 895 लोगों की मौत हुई. देश में अब 11 लाख एक्टिव केस बचे हैं.
भारत में कोरोना से अब तक 5.02 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो इस समय 7.25 फीसदी है.
शनिवार की बात करें तो देश में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई थी. देश भर में अब तक 169.63 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं. अब तक देश में कुल 4,22,72,014 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.
5 सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में केरल में 26,729, महाराष्ट्र में 9,666 , कर्नाटक में 8,425, तमिलनाडु में 6,120 और मध्यप्रदेश में 5,171 केस सामने आए.