चीन में कोरोना तबाही मचा रहा है और कोविड के बढ़ते मामले भारत की चिंता बढ़ा रहे हैं. इसी बीच अमेरिका (Corona new varient in USA) से टेंशन वाली खबर सामने आई है. यहां एक और खतरनाक वैरिएंट XBB.1.5 तबाही मचा रहा है, जो BQ1 वैरिएंट की तुलना में बेहद खतरनाक है और 120 प्रतिशत तेजी से फैलता है.
जानकारों के मुताबिक, XBB.1.5 Varient एंटीबॉडी को प्रभावित करने के साथ ही उसे कमजोर कर रहा है. कोलंबिया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि एक्सबीबी जैसे सब-वैरिएंट्स का आना मौजूदा कोविड वैक्सीनेशन के असर को कम कर सकता है जिससे संक्रमण के साथ-साथ नए इंफेक्शन में भी बढ़ सकता है.
यहां भी क्लिक करें: Covid Update in india: टॉप एक्सपर्ट ने कहा- कोविड शायद खत्म न हो... पर भारत के लिए दी 'गुड न्यूज'