राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित एक मरीज़ की मौत हो गई है. भारत में इस वेरिएंट से जान जाने का (first Omicron death) यह पहला मामला है. नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की गई है.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मृतक की उम्र 72 साल थी और वह राजस्थान के उदयपुर जिले का रहने वाला था. राज्य सरकार ने कंफर्म किया है कि मृतक ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित था. इसलिए कहा जा सकता है कि भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से किसी शख्स की जान जाने का यह पहला मामला है.
और पढ़ें- Covid-19 India Update: देश में कोरोना का महाविस्फोट, 24 घंटे में आए 58 हजार केस
सरकारी सूत्रों ने बताया कि मृतक पिछले 17 सालों से डायबिटीक था. इस वजह से मरीज़ की हालत ज़्यादा बिगड़ गई. असल में मौत के बाद पता चला कि मृतक मरीज़ कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित था. इस मरीज़ की मौत 31 दिसंबर को उदयपुर के एक अस्पताल में हुई.
इसी बीच बुधवार को भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज़ों के आंकड़े बढ़कर 2,135 हो गए हैं. अच्छी बात यह है कि इसमें से 828 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.