भारत (India) को कोरोना वायरस (Corona Virus) के BF.7 वेरिएंट (BF.7 Variant) को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. बेंगलुरु स्थित टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी के डारेक्टर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) ने पीटीआई से कहा कि BF.7 ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का एक सब टाइप है और भारत को अपनी आबादी पर इसके संभावित प्रकोप को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. हालांकि उन्होंने मास्क (Mask) पहनने और भीड़ में बिना जरूरी जाने से बचने की सलाह दी है.
इसे भी पढ़ें: Mask mandate: इन राज्यों ने मास्क किया अनिवार्य...जल्द लगेगी 'कोरोना बूस्टर डोज'
मिश्रा ने कहा कि चीन (China) में संक्रमण की अलग-अलग लहरों से नहीं गुजरा है, जिनका भारत सामना कर चुका है. उन्होंने कहा कि कुछ छोटे बदलावों को छोड़कर BF.7 वेरिएंट की संरचना ओमिक्रॉन की तरह ही होगी. उनके मुताबिक अधिकांश भारतीय 'हाइब्रिड इम्युनिटी' (Hybrid Immunity) हासिल कर चुके हैं.