चीन (China) में कोरोना (Corona) की सूनामी से हाहाकार मचा हुआ है. वहां हर दिन लाखों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच चीन से एक ऐसा वीडियो (Video) सामने आया है, जिसे देख कोई भी हिल जाएगा. ये वीडियो चीन के एक शवदाह गृह (Crematorium) का बताया जा रहा है. इस वीडियो को चीन के महामारी विशेषज्ञ एरिक फीजल-डिंग (Epidemiologist Eric Feisel-Ding) ने शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शवदाह गृहों के बाहर लंबी कतार नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि लोग अपने परिजनों के शवों के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: Corona in China: झेजियांग प्रांत में एक दिन में 10 लाख केस, एक्सपर्ट ने दी चौथा डोज लगवाने की सलाह
उधर चीन में कोरोना के तांडव के बीच राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने अपने पहले बयान में माना कि चीन नई कोविड लहर (New Covid Wave) का सामना कर रहा है. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कोरोना को रोकने के लिए कारगर कदम उठाने की अपील की है.