Corona in India: कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के संबंध में एक टॉप एक्सपर्ट ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण शायद कभी खत्म न हो लेकिन अगले दो महीने में भारत में इसके बड़े प्रकोप की आशंका कम है.
कश्मीर में SKIMS अस्पताल (SKIMS Hospital) के निदेशक डॉक्टर परवेज कौल ने चीन समेत कई देशों में ओमीक्रोन के बेहद संक्रामक वैरिएंट, खासकर BF.7 (Especially BF.7) की वजह से कोरोना वायरस मामलों बढ़ने के बीच यह टिप्पणी की है.
मशहूर ‘पल्मोनोलॉजिस्ट’ और संक्रामक रोगों के प्रमुख शोधकर्ता कौल (SKIMS top expert parvez kaul) ने कहा, “यह तय नहीं है कि यह पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. अगर नए-नए वैरिएंट सामने आते रहे तो हम चीन की तरह कभी कभी प्रकोप देख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं लगता कि भारत में अगले दो-तीन महीनों में कोई व्यापक प्रकोप दिखाई देगा.”
उन्होंने कहा, “जिन्होंने ऐहतियाती (बूस्टर) खुराक नहीं ली है, उन्हें ये ले लेनी चाहिए. सरकारी दिशा-निर्देशों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.”