कोरोना (Corona) पाबंदियों के बीच दिल्ली (Delhi) में कार चलाने वालों को DDMA ने बड़ी राहत दी. सूत्रों के मुताबिक DDMA ने शुक्रवार को फैसला लिया कि कारों में अकेले ड्राइविंग करने वालों को अब मास्क पहनने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली सरकार ने पिछले साल अकेले गाड़ी चलाते हुए भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया था. इसका पालन ना करने वालों का चालान काटा जा रहा था. दिल्ली सरकार के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही थी.
दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली सरकार को इसके लिए फटकार भी लगाई थी. कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि यह दिल्ली सरकार का फैसला है, आप इसे वापस क्यों नहीं लेते. यह वास्तव में बेतुका है कि आप अपने में कार में बैठे हों आपको मास्क पहनना पड़ेगा? यह अभी भी प्रचलित है? हाईकोर्ट की फटकार का असर शुक्रवार को दिखाई दिया और लोगों को अकेले ड्राइव करते समय मास्क पहनने से निजात मिल गई.