Corona की चपेट में राजनाथ सिंह-नीतीश कुमार, डरा रही है रफ्तार

Updated : Jan 10, 2022 19:48
|
Editorji News Desk

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वो होम क्वारंटीन हो गए हैं. रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना संक्रमित (Corona Positive) होने की जानकारी देते हुए कहा कि मेरी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसलिए मैं होम क्वारंटीन हो रहा हूं. वैसे लोग जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को क्वारंटीन करें और कोरोना की जांच करा लें.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सीएम कार्यालय से जानकारी देते हुए कहा गया है कि मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर फिलहाल वह अपने ही आवास में क्वारंटीन हो गए हैं.

इससे पहले बीजेपी नेता वरुण गांधी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वरुण गांधी ने बताया कि वे तीन दिनों तक चुनाव प्रचार के लिए पीलीभीत में थे. इसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वरुण गांधी ने चुनाव आयोग से उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कोरोना का बूस्टर डोज लगवाने की भी मांग की.

पिछले हफ्ते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए थे. इसके अलावा अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद अखिलेश ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी 2 जनवरी की रात से कोरोना संक्रमित हो गए थे.

और पढ़ें- Corona Update: देश में जारी है कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए करीब 1.80 लाख केस

इतना ही नहीं दिल्ली में अब तक 614 डॉक्टर संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के 7 जज समेत 150 स्टाफ और पैरामिलिट्री फोर्स के 618 जवानों के भी कोरोना की चपेट में आने की खबर है. यह आंकड़े बताते हैं कि तीसरी लहर कितनी जल्दी लोगों को अपनी ज़द में ले रहा है.

Rajnath SinghCorona blastcorona positiveCORONA IN DELHI

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

चुनाव के बीच Corona की एंट्री, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट FLiRT...जानें लक्षण और बचने के उपाय

editorji | कोरोना वायरस

Covid-19: कोरोना के 760 केस 24 घंटे में आए सामने, दिशानिर्देश जारी

editorji | कोरोना वायरस

Covid India: देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

editorji | कोरोना वायरस

Karnataka: केरल से कर्नाटक तक पैर पसार रहा कोरोना, कर्नाटक में 2 की मौत,  20 नए केस

editorji | भारत

Corona India: कोरोना के एक दिन में 40 केस, जानिए अब देशभर में हैं कितने केस?