राजधानी दिल्ली में कोरोना केस (Corona case in Delhi) फिर एक हजार के पार जा पहुंचे हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के एक हजार 118 नए केस सामने आए. जबकि एक मरीज ने दम तोड़ दिया. इसके बाद एक्टिव मरीजों (Active case) की संख्या 5 हजार 471 जा पहुंची है. वहीं 1 हजार 15 लोग ने कोरोना का मात दी है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) दर 4.38 प्रतिशत जा पहुंची है.
बढ़ाई गई कोरोना टेस्टिंग
दिल्ली में मंगलवार कोरोना टेस्टिंग (Corona testing) की संख्या फिर बढ़ा दी गई है. सोमवार को करीब 16 हजार कोरोना टेस्ट हुए थे. मंगलवार को ये संख्या 25 हजार 528 जा पहुंची. जिसमें RTPCR की संख्या 15 हजार 609 और एंटीजन की संख्या 9 हजार 919 हैं. कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही कोरोना केस में भी इजाफा हुआ है, इसके अलावा संक्रमण दर में भी ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिला है.
दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है. बच्चों के टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है.