दिल्ली में कोरोना वायरस( Corona virus) के मामलों में कमी को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में ये फैसला लिया गया. हालांकि राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. दिल्ली में ऑड-ईवन तरीके से दुकान खुलने का फैसला भी खत्म कर दिया गया है. दिल्ली में अब रेस्टोरेन्ट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे. दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. हालांकि, शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे.
दिल्ली में अब सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. शादी समारोह में अब 200 लोग शामिल हो सकेंगे. पहले शादी में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राज्य से वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) को प्रस्ताव भेजा था. दिल्ली में बुधवार को 7,498 नए कोरोना केस सामने आए और उससे पहले मंगलवार को 6,028 नए केस सामने आए थे.