दिल्ली में बीते दो दिनों में टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपल में से 84 फीसदी में बेहद तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. यानी 100 में से 84 मामले सिर्फ ओमिक्रॉन के आए. राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को यह जानकारी दी.
30-31 दिसंबर की जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट में बताया गया है कि 84 फीसदी सैंपल में ओमिक्रॉन स्ट्रेन पाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी.
भारत के 23 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैला हुआ है. 510 केस के साथ महाराष्ट्र इस मामले में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है जबकि उसके ठीक पीछे 351 संक्रमित केसों के साथ दिल्ली है.
ये भी पढ़ें: Vaccination drive: भारत में बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान के बारे में पूरी जानकारी...देखें यहां