चीन में कोरोना के नए वैरिएंट (Corona New Variant) के हाहाकार के बाद, भारत में भी सरकार अलर्ट हो गई है. इस बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल (Prof. manindra agarwal) ने कहा है कि भारत के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. अग्रवाल के मुताबिक भारत की 98 फीसदी आबादी में कोविड से लड़ने के लिए नेचुरल इम्यूनिटी (natural immunity) विकसित हो चुकी है. दरअसल, कोरोना का यह नया वैरिएंट ( बीएफ.7 ) उन लोगों को चपेट में ले सकता है जिनकी इम्यूनिटी वैक्सीन की वजह से बनी है.
Corona in China: चीन में हर दिन 5000 मौतें और लगभग 10 लाख लोगों के संक्रमित होने का अनुमान
प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल के मुताबिक भारत में वैक्सीन से इम्यूनिटी जनरेट करने वाले महज 2 फीसदी लोग ही हैं. उन्होंने कहा कि भारतीयों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में चीन जैसे हालात नहीं होंगे. बता दें प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल अपने गणितीय मॉडल सूत्र की मदद से कोरोना के उतार चढ़ाव का आकलन करते हैं. इससे पहले भी कोरोना लहर में प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल सटीक आकलन लगा चुके हैं.