केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine) iNCOVACC को मंजूरी दी थी. ये वैक्सीन जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध होगी. इस बीच ये वैक्सीन लोगों को कितने में मिलेगी, इसको लेकर भी बड़ी खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक iNCOVACC वैक्सीन की कीमत करीब एक हजार रुपये हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैक्सीन की बेसिक कीमत 800 रुपये होगी. इसके बाद 5% जीएसटी (GST) और अस्पताल चार्ज लगाकर लोगों को ये करीब एक हजार रुपये की मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: Corona Alert: लोगों को लगे कोविड का दूसरा बूस्टर डोज, कोरोना खतरे के बीच डॉक्टर्स की सलाह !
बता दें कि iNCOVACC वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाई जाएगी. इसके लिए सूई का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और ये वैक्सीन नाक के जरिए दी जाएगी. साथ ही इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज (Booster Dose) के तौर पर किया जाएगा. ये अब कोविन प्लेटफॉर्म (Cowin Platform) पर भी उपलब्ध होगी.