Nasal Covid Vaccine: भारत बायोटेक की नेजल कोविड वैक्सीन (Bharat Biotech's Nasal Covid Vaccine) को गुरुवार 26 जनवरी को केंद्र सरकार ने आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह (Science and Technology Minister Jitendra Singh) ने नेजल कोविड वैक्सीन iNCOVACC (Nasal Covid Vaccine iNCOVACC) को लॉन्च किया है. भारत बायोटेक की ओर से निर्मित ये नेजल वैक्सीन 325 रुपये/डोज पर उपलबध होगी. वहीं निजी अस्पतालों में इसकी कीमत करीब 800 रुपए होंगी. नेजल वैक्सीन की दोनों खुराक के बीच 28 दिन का अंतराल जरुरी है. इसके लिए आपको cowin.gov.in पर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा.
आपको बता दें कि भारत बायोटेक को दिसंबर 2022 में प्राथमिक 2- खुराक और हीट्रोलॉगस के रूप में मंजूरी मिली थी. इससे पहले भी केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए आपातकालीन स्थितियों में इंट्रानेजल वैक्सीन के प्रतिबंधित उपयोग को मंजूरी दी थी.