दुनियाभर में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एक नए शोध ने फिर दुनियाभर को टेंशन में डाल दिया है. शोधकर्ताओं का मानना है कि चीन के वुहान से एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग कोरोना वायरस जिंदा बेचे जाने वाले पशुओं में फैल रहे थे. शोध की मानें तो यही से इंसानों (Coronavirus Origin) में यह महामारी फैली.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
हुआनान सीफूड मार्केट था केंद्र
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक दो नए शोध में बिल्कुल अलग ही रवैया अपनाया गया, लेकिन दोनों शोध से एक ही निष्कर्ष निकला. इस बात की सबसे ज्यादा संभावना है कि चीन के वुहान शहर (Wuhan city) का हुआनान सीफूड मार्केट (Huanan Seafood Market) ही कोरोना वायरस का केंद्र था. यह शोध मंगलवार को जर्नन साइंस में प्रकाशित हुआ है. एक शोध में दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने मैपिंग टूल और सोशल मीडिया रिपोर्ट का इस्तेमाल किया. उन्होंने पाया कि हालांकि ठीक-ठीक परिस्थितियों का पता लगाना बहुत मुश्किल है लेकिन वुहान के बाजार (Wuhan market) में जिंदा बेचे जाने वाले जानवरों में साल 2019 के आखिरी दिनों में ही कोरोना वायरस मौजूद था.
वुहान से फैला कोरोना
शोध में कहा गया है, 20 दिसंबर के पहले दर्ज किए गए सभी 8 मामले बाजार के पश्चिमी हिस्से की ओर थे. इसी इलाके में पशु भी बेचे जाते थे. शोध के मुताबिक 5 दुकानें ऐसी थीं जहां जिंदा या काटकर पशु बेचे जाते थे और माना जा रहा है कि यहीं से कोरोना वायरस इंसानों में फैला. शोधकर्ताओं ने वुहान बाजार में काम करने वाले और वुहान बाजार से कोई संबंध नहीं रखने वाले लोगों की जांच की. इसमें पाया गया कि वायरस पहले उन लोगों में फैला जो वहां काम करते थे, इसके बाद उसने स्थानीय समुदाय में हर तरफ फैलना शुरू कर दिया.