चीन,अमेरिका के बाद अब कोरोना दक्षिण अफ्रीका (Corona in south africa) में कहर बरपाने को तैयार है. यहां एक नए और बेहद संक्रामक कोरोना के XBB.1.5 'द क्रैकेन' वेरिएंट की पुष्टि हुई है. ये दक्षिण अफ्रीका में पहला केस है. बता दें कि इससे पहले XBB.1.5 वेरिएंट के मामले चीन, अमेरिका और जापान में मिल चुके हैं.
ये भी देखें: कोरोना लहर के बीच चीन ने विदेशी यात्रियों के लिए खत्म किया क्वारंटीन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने XBB.1.5 वैरिएंट को कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा संक्रमणीय सब-वेरिएंट बताया है. यह ओमिक्रॉन स्ट्रेन का एक सब वेरिएंट है, जिसे अनौपचारिक रूप से "क्रैकेन" उपनाम दिया गया है.
ये भी देखें: बूस्टर डोज देगी कोरोना को मात! जानें कैसे ऑनलाइन बुक करें ?