राज्य सरकारों के तमाम एहतियातों के बावजूद कोरोना (Corona cases) की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा जिसकी तस्दीक ये आंकड़े कर रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई.
दिल्ली में फिलहाल कुल एक्टिव केस 14,889 हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) 8.37 प्रतिशत हो गया है. बात अगर महाराष्ट्र की करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,466 नए मामले सामने आए जबकि 20 लोगों की सांसें थम गईं. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 66,308 हो गई है. वहीं पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,073 नए मामले सामने आए जबकि 16 लोगों की मौत हो गई.
बंगाल (West Bengal) में फिलहाल कुल सक्रिय मामले 3,768 हो गए हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना के 992 मामले सामने आए हों लेकिन किसी की मौत नहीं हुई.
ये भी देखें । Omicron की दहशत के बीच राहत दे रहे वैज्ञानिकों के दावे, देखिए पूरी ख़बर
कोरोना के मामलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के चलते राज्य सरकारें भी एक्शन मोड में आ गई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं. जहां दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया गया वहीं पंजाब में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) के साथ ही स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करने का फैसला लिया गया.
हरियाणा में भी खट्टर सरकार के आदेश के बाद सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में स्कूल-कॉलेजों को बंद करने समेत शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, रेस्तरां और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.