क्या भारत में कोरोना (Corona Virus) का कम्युनिटी स्प्रेड (community spread) शुरू हो गया है? एक्सपर्ट अभी ऐसा खुलकर नहीं कह रहे हैं. लेकिन आंकड़े तो कुछ ऐसा ही कहते हैं. शुक्रवार दोपहर तक कोरोना वेरिएंट से पीड़ित दो मरीजों की मौत हो चुकी थी.
मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के 141 ऐसे मामले सामने आए हैं जिन्होंने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने गुरुवार को बताया कि शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाए गए 153 व्यक्तियों में से केवल 12 ही विदेश यात्रा पर गए थे.
ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 141 मुंबई निवासियों में से सबसे अधिक 21 वेस्ट वार्ड से हैं, जिसमें अंधेरी वेस्ट, जुहू और वर्सोवा शामिल हैं, इसके बाद डी वार्ड जिसमें मालाबार हिल, महालक्ष्मी और तारदेव क्षेत्र शामिल हैं.
बीएमसी के मुताबिक, बिना ट्रेवल हिस्ट्री के ओमिक्रॉन संक्रमित पाए गए 141 लोगों में से 93 को वैक्सीन की सारी डोज लग चुकी हैं, जबकि तीन ने केवल एक-एक डोज लगवाई थी. उनमें से 95 में बिना लक्षण वाले, सात में मध्यम लक्षण और 39 में हल्के लक्षण हैं.