कोरोना पर PM मोदी की समीक्षा बैठक, वैक्सीनेशन समेत इन मुद्दों पर हुई बात

Updated : Jan 09, 2022 22:26
|
Editorji News Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोनावायरस (Corona Virus) से उपजे मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा की. रविवार को हुई इस समीक्षा बैठक में वैक्सीनेशन (Vaccination) और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जानकारी ली. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से इस बैठक को लेकर जानकारी देते हुए कहा गया कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत होगी.

इस दौरान सभी राज्यों की वर्तमान स्थिति, कोरोना से बचाव के लिए बेहतर विकल्प और लोगों की स्वास्थ्य को लेकर क्या प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जैसे मुद्दे पर पीएम ने चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने सभी राज्यों को कोरोना मामलों को प्राथमिकता देते हुए अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों की भी ठीक से देखभाल करने की सलाह दी है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने युवाओं के लिए वैक्सीन ड्राइव को मिशन मोड जैसी तेजी पर लाने को कहा है. इसके अलावा कोरोना के मामले और रोकथाम को लेकर निगाह बनाए रखने को भी कहा है. खासकर उन इलाकों में जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिया है कि इस संबंध में अगर प्रदेश को किसी भी तरह की तकनीकी सहायता की जरूरत पड़ती है तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

और पढ़ें- बिहार: वैक्सीन की 11 डोज लेने का दावा करने वाले ब्रह्मदेव पर कार्रवाई, FIR दर्ज

बता दें, देश में कोरोना ( Corona) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रविवार को कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पॉजिटिविटी रेट 10% के पार पहुंच चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 151.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं. देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 40,863 मरीजों के ठीक होने से रिकवर हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,44,53,603 हो गई है.

corona casesPM Modi

Recommended For You

editorji | एडिटरजी स्पेशल

चुनाव के बीच Corona की एंट्री, तेजी से फैल रहा नया वेरिएंट FLiRT...जानें लक्षण और बचने के उपाय

editorji | कोरोना वायरस

Covid-19: कोरोना के 760 केस 24 घंटे में आए सामने, दिशानिर्देश जारी

editorji | कोरोना वायरस

Covid India: देश में कोरोना के एक्टिव केस 4 हजार पार, 24 घंटे में सामने आए इतने केस

editorji | कोरोना वायरस

Karnataka: केरल से कर्नाटक तक पैर पसार रहा कोरोना, कर्नाटक में 2 की मौत,  20 नए केस

editorji | भारत

Corona India: कोरोना के एक दिन में 40 केस, जानिए अब देशभर में हैं कितने केस?