देश में कोरोना मामलों (Corona cases) के ताजा हालात को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को एक बैठक की. इस बैठक में उनके साथ सभी मुख्यमंत्री शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron) नई चुनौती बनकर सामने आया है लेकन कोरोना के खिलाफ जंग में हम जरूर जीतेंगे. उन्होंने प्रदेश की सरकारों से कहा कि त्योहारों के इस मौसम में राज्य सरकारों की अलर्टनेस कम नहीं होनी चाहिए. वहीं ऐहतियाती डोज (Precautionary Dose) को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी होगा हेल्थ केयर सिस्टम उतना ही मजबूत होगा.
और पढ़ें- Cornoa पर नो ब्रेक! अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की भी बढ़ रही संख्या
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के अलावा राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया.