Bengal Lockdown: कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के खतरे से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने रविवार को नई पाबंदियों का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार ने राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को सोमवार से बंद करने का फैसला किया है. साथ ही सरकारी और निजी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ ही कामकाज का निर्देश दिया है. सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया कि जिला प्रशासन, पुलिस आयुक्तालय और स्थानीय अधिकारी मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के राज्य के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे.
ये भी पढ़ें:पांच दिनों में तीन गुना हुए Covid-19 केस, केजरीवाल बोले- चिंता की बात नहीं
अधिसूचना के मुताबिक प्रतिबंध उपायों के किसी भी उल्लंघन के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 और भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है. आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने भी सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम रद्द करने का ऐलान किया है. बंगाल में शनिवार को कोरोना के 4512 केस सामने आए थे. राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 13,300 तक पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र और केरल के बाद बंगाल कोरोना के सक्रिय मामलों के हिसाब से तीसरे स्थान पर है.