कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इनमें से एक स्टाफ है. हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. लेकिन एहतियातन उन्हें भी आइसोलेट किया गया है. प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, 'मेरे परिवार के एक सदस्य और एक स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई है. लेकिन डॉक्टर्स के सलाह पर आयसोलेटेट हो रही हूं. कुछ दिनों के बाद फिर से टेस्ट करवाऊंगी.
महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल समेत कई राज्यों में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. बॉलीवुड हो या क्रिकेट जगत, कोई भी कोरोना से अछूता नहीं रह गया है. कई राज्यों ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. कई एक्सपर्ट्स मानने लगे हैं कि यही कोरोना की तीसरी लहर है.
महानगरों में कोरोना के कुल मामलों में 75 फीसदी केस ओमिक्रॉन के आ रहे हैं. सिर्फ अगर दिल्ली की बात करें तो 100 कोरोना के मामलों में 84 ओमिक्रॉन के हैं. यानी कि ओमिक्रॉन ने तेज़ी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Cordelia Cruise: मुंबई-गोवा क्रूज शिप पर 'कोरोना विस्फोट', 66 लोग संक्रमित