भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव (corona vaccination drive) के बीच स्वास्थ्यकर्मियों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें दो स्वास्थ्य कर्मी और एक आशा वर्कर्स बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए बर्फबारी (Snowfall) के बीच खतरनाक पहाड़ी रास्तों से गुजरते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने खुद इस वीडियो को शेयर कर कोरोना वॉरियर्स की पीठ थपथपाई.
स्वास्थ्य मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि नदी, रेगिस्तान हो या बर्फ का तूफान, हमारी हेल्थ आर्मी सदैव तत्पर है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन करने जाते हुए स्वास्थ्य कर्मी.
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, लॉकडाउन नहीं... बसें, मेट्रो चलेंगी पूरी क्षमता के साथ
बताया जा रहा है कि हेल्थ वर्कर्स ने बर्फबारी के चलते पैदल ही टीकाकरण (Vaccination) केंद्र तक के लिए करीब 3 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया. बता दें कि स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना वैक्सीनेशन कैंपेन को अंजाम देने में जुटे हुए हैं