कोरोना (Corona) के केसों में कमी के बीच दिल्ली (Delhi) समेत कई राज्यों में सोमवार से स्कूल और कॉलेज खुल गए हैं. दिल्ली में सोमवार से कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक स्कूल में जाकर स्टूडेंट्स से मुलाकात की. मनीष सिसोदिया ने कहा कि 95 फीसदी से अधिक सरकारी स्कूल के छात्रों और लगभग 50 फीसदी प्राइवेट स्कूल के छात्रों को कोरोना की पहली खुराक का टीका लग चुका है, लेकिन ऐसा कोई नियम नहीं है कि केवल टीका लगा चुके छात्रों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा..
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि स्कूल के पर्याप्त बुनियादी ढांचे और माता-पिता की अनुमति के आधार पर 9वीं और उससे ऊपर की कक्षा में) 60-70% छात्रों को स्कूलों में बुलाया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं कुछ समय के लिए जारी रहेंगी. नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे".
गुजरात में पहली से नौवीं क्लास तक के स्कूल आज से खुल गए हैं. केरल और राजस्थान में 10वीं से 12 वीं तक के क्लास के छात्रों के लिए स्कूल को सोमवार से खोल दिया गया है. वहीं यूपी में भी 9वीं से लेकर 12वीं तक स्कूल 7 फरवरी से खोल दिए गए हैं.