Corona Update: कोरोना के बढ़ते मामलों (tripura covid cases) को देखते हुए त्रिपुरा सरकार ने अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य (Tripura makes COVID test mandatory) कर दिया है. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने ये जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु से आने वाले यात्रियों पर ये निश्चित तौर से लागू होगा. अधिकारी के मुताबिक हाई पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से आने वाले सभी घरेलु यात्रियों को हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन पर अनिवार्य रूप से टेस्ट कराया जाएगा. इसके साथ अस्पतालों और सार्वजानिक स्थानों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा.
Corona Update: दिल्ली में कोरोना से डर का माहौल, बीते 24 घंटों में 2 लोगों की मौत