राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में कोरोना वायरस (Covid-19) के मामलों में एक बार फिर से उछाल आया है. इसकी चपेट में अब कई बड़े नेता भी आ रहे हैं.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद अब उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और केंद्रीय मंत्री और चंदौली से बीजेपी सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
खुद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर बताया कि मैं दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और जुकाम होने के चलते उत्तराखंड-रुद्रपुर के प्रचार पर नहीं जा पाया. टेस्ट कराया तो पॉजिटिव आया हूं. सतर्कता बरतते हुए खुद को होम आइसोलेट कर लिया.
वहीं, केंद्रीय मंत्री और चंदौली से बीजेपी सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. फिलहाल पांडेय का कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Corona in Delhi: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट