कोरोना पाबंदियों के बीच दिल्ली वालों को राहत भरी खबर मिली है. DDMA की बैठक में राजधानी में स्कूल, कॉलेज और जिम फिर से खोले जाने के फैसले पर मुहर लग गई है. अब दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी रात 11 से सुबह 5 तक लगेगा. इसके अलावा 100 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खोलने का फैसला भी लिया गया है. अभी तक निजी दफ्तरों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की परमिशन थी.
DDMA की वर्चुअल मीटिंग की में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोरोना के हालात का जायजा लिया. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई एक्सपर्ट भी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक डीडीएमए की बैठक में ये फैसला लिया गया कि पहले फेज में 7 फरवरी से 9-12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. अब अगर कार में कोई एक व्यक्ति ही होगा तो उसे मास्क पहनने से छूट मिलेगी.