देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ (Corona cases increased in Delhi) रहे हैं. राजधानी दिल्ली (Delhi Corona update) में पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस और मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हुआ है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य (Mask mandatory in public places) हो गया है. दिल्ली सरकार की ओर से ये फैसला (Mask Fine in Delhi) लिया गया है. अब दिल्ली में बिना मास्क के कार्रवाई होगी.
देना होगा 500 रुपये का जुर्माना
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. अब राजधानी में मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि इस आदेश के अनुसार, निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वालों पर यह लागू नहीं होगा. आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को 2 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 8 हजार के पार जा पहुंची है.
Jammu kashmir: परगल आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश करने के दौरान दो आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद