छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के तीन शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रांरभिक सूचना के अनुसार, जिले में महिला एवं कल्याण विकास विभाग की बाल कल्याण समिति को एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय की कुछ छात्राओं की ओर से शिकायत मिली थी कि शिक्षक कथित रूप से उनसे छेड़छाड़ करते हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद विभाग की District Child Protection Unit ने स्कूल का दौरा किया और छात्राओं के बयान दर्ज किए जिनमें पांच से छह नाबालिग बच्चियों ने तीन शिक्षकों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "जिला बाल संरक्षण इकाई की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."
CAA के विरोद्ध में सामने आए साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay, इस राज्य में लागू ना करने की कर दी मांग