तकनीक की दुनिया विकास के नए आयाम तक पहुंच गई है. लेकिन यह लोगों के लिए जिंदगी को जितना आसान बना दिया है. वहीं, कुछ मामलों में तकनीक का विकास लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है. ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड से सामने आया है.
यहां एक बिजनेस मैन की पत्नी ने अपने पति के फोन में कुछ ऐसे मैसेज देख लिए जिसके बाद बड़ा बवाल खड़ा हो गया. अजीब बात ये है कि शख्स ने मैसेज अपने फोन से डिलीट कर दिए थे, इसके बावजूद पत्नी को मालूम पड़ गया कि उसने किसे और क्या मैसेज किया था. दरअसल, उसने एप्पल के फोन से एक सेक्स वर्कर को iMessage किया था.
अब सवाल है कि पत्नी ने डिलीट किए हुए मैसेज पढ़े कैसे? असल में शख्स ने अपने एप्पल के iPhone से तो मैसेज डिलीट किए थे लेकिन ये मैसेज फोन से लिंक डिवाइस iMac पर रह गए थे और पत्नी के हाथ लग गए. नाम न जाहिर करते हुए शख्स ने बताया कि सबूत डिलीट करने के बाद भी वह पकड़ा गया और वह इसके लिए एप्पल को जिम्मेदार मानता है. पत्नी की ओर से तलाक की अर्जी के बाद शख्स ने एप्पल पर केस कर दिया है.