बिहार के सारण से रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स को काट दिया. बताया गया कि दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद भी शादी से इनकार करने पर महिला ने ये कदम उठाया. शादी से इनकार करने के बाद महिला इतने गुस्से में आ गई कि उसने परिचित व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसके प्राइवेट पार्ट्स काट दिए. सारण पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को इलाज के लिए पटना के एक स्थानीय अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.