UP के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक महिला ने अपने पति को नशीला दूध पिलाकर पहले बेहोश कर दिया औरर फिर उसके दोनों हाथ बांध दिए...इसके बाद महिलाने पति के सीने पर चढ़कर उसकी पिटाई की, सिगरेट से कई जगह दागा और उसका प्राइवेट पार्ट काटने की भी कोशिश की. इस मामले में पत्नी को अरेस्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वो दंग रह गया.
खबर के मुताबिक दोनों की लव मैरिज हुई थी और पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था जिसका वो विरोध करता था. बताया गया कि पति द्वारा विरोध करने पर महिला उसे पीटा करती थी. पत्नी की बेरहमी को रिकॉर्ड करने के लिए पति ने कमरे में CCTV लगाए थे ताकि इस मामले का खुलासा हो सके. हालांकि editorji इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.