Bihar Crime: कुल्हाड़ी से काटकर पड़ोसी महिला ने ली 3 साल के मासूम बच्चे की जान

Updated : Apr 29, 2024 07:20
|
Editorji News Desk

बिहार से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. पूर्णिया जिला से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना  देखी गई.जिसमें एक 3 साल के एक मासूम बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई. बता दें कि हत्या का आरोप पड़ोसी महिला पर लगा है.

मासूम बच्चे की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है. जिसकी बेरहमी से हत्या की गई.पड़ोसी महिला कंचन देवी ने मासूम की हत्या की.जानकारी के मुताबिक महिला का अपने पड़ोसी से पहले से झगड़ा चल रहा था.और कुछ दिन पहले  बच्चों के बीच विवाद भी हुआ था.

खुन्नस में आकर आरोपी महिला कंचन देवी ने पहले तो मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी.फिर कुल्हाड़ी से उसका गला काटकर शरीर को दो टुकड़ों में कर दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी महिला ने दो दिनों तक मासूम बच्चे के शव को अपने ही आंगन में ट्यूबवेल के पास छिपाकर गाड़ दिया.

जब शव से दुर्गंध आने लगी तो आरोपी महिला ने अपने पति की मदद से बच्चे के शव को निकाल कर बांस की झाड़ी में दफनाने की कोशिश की. तभी ग्रामीणों ने देख लिया.जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने महिला की जमकर पिटाई भी की.

इस दौरान उसका पति भाग गया. इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तभी पुलिस मौके पर पहुंचे और भीड़ से आरोपी महिला कंचन देवी को छुड़ाकर थाने लाये जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.आपको बता दें कि फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है.और जिस कुल्हाड़ी से महिला ने बच्चे की हत्या की थी वो कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है.

ये भी देखें: उन्‍नाव में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और डग्गामार की टक्कर में 6 की मौत

Purnia

Recommended For You

editorji | क्राइम

Bihar Crime: बिहार में महिला ने काटे व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट्स, रूह कंपा देगा ये मामला

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली में पिता ने नवजात जुड़वां बच्चियों को मारकर दफनाया, परिवार ने दिया साथ...क्या है वजह?

editorji | क्राइम

Delhi Crime: दिल्ली के राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

editorji | क्राइम

Apple iPhone: शख्स के फोन ने खोला ऐसा राज कि पत्नी ने लिया तलाक, पढ़ें कैसे सामने आई कहानी

editorji | क्राइम

UP Crime: नोएडा में वर्कर्स ही बने बदमाश और ले उड़े 38 लाख रुपये, कैसे दिया वारदात को अंजाम?