Budaun Murder Case: बदायूं डबल मर्डर केस में नामजद आरोपी जावेद को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके बाद उसे बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया गया. और साथ ही एसएसपी बदायूं ने बताया कि उसको बदायूं लाकर घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
नामजद आरोपी जावेद को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया
बदायूं कांड का दूसरा आरोपी जावेद गुरूवार सुबह बरेली में पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.जिसमें जावेद कहता है कि मां कसम मैं बेगुनाह हूं.और जिस वक्त दोनों बच्चों की हत्या हुई थी उस दौरान वो अपने घर पर था. उसे सूचना मिली थी कि साजिद का कहीं शहर में विवाद हो गया है.
मां कसम मैं बेगुनाह हूं- जावेद
आगे जावेद ने बताया कि जब वो अपने गांव से बदायूं आया तो भीड़ देखकर घबरा गया और सीधे दिल्ली भाग गया. रास्ते में कई लोगों की कॉल आई. लोगों ने उसे बताया कि उसके भाई ने कांड कर दिया है. इससे वो दिल्ली से बरेली सरेंडर होने चला आया.
आपको बता दें कि बरेली आने के बाद जावेद को बरेली के सेटेलाइट इलाके में भीड़ ने पकड़कर बारादरी थाना पुलिस के हवाले कर दिया. और बाद में बदायूं पुलिस उसे पकड़कर ले गई.
ये भी देखें: पड़ोसी के घर गया, चाय मांगी फिर 2 मासूमों को मार डाला...पुलिस ने भी कर दिया एनकाउंटर