चंडीगढ़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को पार्क में लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 35 स्थित दक्षिण मार्ग के एक पब्लिक पार्क की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी को लेकर अनबन चल रही थी.
पुलिस ने बताया कि जिस वक्त महिला को आग लगाने की ये घटना हुई, उस वक्त उसका प्रेमी पार्क में मौजूद था. इस हादसे में महिला के हाथ, पैर और छाती 80 फीसदी तक जलने के बाद उसकी हॉस्पिटल में मौत हो गई. हादसे के तुरंत बात महिला को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
खबर है कि पेट्रोल पंप के के साथ लगते पार्क के पास किसी ने पुलिस को कॉल करके बताया कि पार्क में एक लड़की जल रही है. इसके तुरंत बाद घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम पहुंची.