Crime News: 1.5 करोड़ रुपए की बीमा पालिसी के लिए एक शख़्स ने अपनी ही मौत की रची साजिश... खेला मौत का झूठा खेल...अंतिम संस्कार के आठ दिन बाद लौटा घर...दरअसल यह कोई फ़िल्मी स्क्रिप्ट नहीं है. ये पूरा मामला है राजस्थान के झुंझुनू का.
जहां होली के दिन पुलिस को एक जली हुई कार में कंकाल मिला. पु्लिस ने जांच के बाद पता किया तो उस व्यक्ति के घर पर सूचना दी और शव का अंतिम संस्कार कराया. लेकिन पुलिस का सिर तब चकराया, जब वही शख्स 8 दिन के बाद अपने घर लौट आया. पुलिस ने पूछताछ करनी शुरू की.
पूछताछ करने पर विकास ने बताया कि उसने एक 1.5 करोड़ रुपए की बीमा पालिसी ले रखी थी और उसको पालिसी का प्रीमियम जल्द से जल्द चाहिए थी लेकिन प्रीमियम तो पालिसी पूरी होने के बाद ही मिलती या फिर उसकी किसी हादसे में मौत हो जाए तो उसके परिवार वालों को प्रीमियम मिल जाता. इसी के चलते उसने अपनी ही मौत की झूठी साजिश रच डाली.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली में ड्रग्स स्मगलिंग गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच ने फिल्मी तरीके से यूं बिछाया जाल
विकास ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने अपने नौकर महेश को साथ में लिया. विकास के कहने पर महेश ने जमकर शराब पी और थोड़ी देर बाद महेश बेसुध हो गया. विकास ने अंडरपास पर पहुंचकर ड्राइविंग सीट पर महेश को बैठाकर कार पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी.
इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद विकास अंडरग्राउंड हो गया और चुपके से 8 दिन बाद अपने घर पहुंचा. हालांकि पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. लेकिन पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के 4 घंटे बाद ही विकास ने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस विकास की मौत का कारण नहीं बता पाई है. वहीं, विकास के घरवालों का कहना है कि उसने जहर खा लिया.